अगर आपके भी घर हैं लम्पी स्किन से संक्रमित पशु , तो यह जानने के बाद ही इलाज कराएं।

News Bureau
3 Min Read

देश के राजस्थान , गुजरात , पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों के पशुओं में लंपी स्किन संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है , इस संक्रमित पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं संक्रमित पशुओं में से लगभग 90% पशु मौत के मुंह में पहुंच जाते हैं।

शुरुआत में कहा जाता था कि यह वायरस केवल गाय भैंस तक ही सीमित है , लेकिन देखते ही देखते यह अन्य पशुओं में भी फैल गया । जानकारी के अनुसार राजस्थान के रेगिस्तान में हिरणों में भी यह संक्रमण देखा गया ।

लम्पी स्किन नामक इस संक्रमण का अभी तक कोई इलाज नहीं है , लेकिन हमारी टीम ने जब इस संक्रमण से संक्रमित पशुओं के मालिकों से आंकड़े जुटाए तो बहुत हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं।

लम्पी स्किन संक्रमण से संक्रमित पशुओं के मालिक पशुओं के इलाज के लिए यूट्यूब एवं गूगल का सहारा लेते नजर आ रहे हैं , लेकिन यूट्यूब पर अधिकतर चैनल ऐसे बनाए गए हैं जो कि केवल पैसे कमाने के उद्देश्य से हैं यानी कि उनके पास कोई भी ज्ञानपर्दक जानकारी नहीं है , कई यूट्यूबर एवं लेखक किसी भी जानकारी को बिना जाने लोगों को उपलब्ध करवा देते हैं।  , और संक्रमित पशुओं के मालिक इलाज के लिए यूट्यूब एवं गूगल से विभिन्न विधियां सुनकर या पढ़कर अपने पशुओं पर उन विधियों को अपनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में संक्रमित पशुओं को कई बार और भी ज्यादा नुकसान हो जाता है और पशु ज्यादा गंभीर ना होते हुए भी गंभीर बीमार हो जाता है।

अगर किसी भी व्यक्ति के पशु इस संक्रमण से संक्रमित हो तो उस व्यक्ति को सबसे पहले अपने संक्रमित पशु से अन्य पशुओं को दूर रखना चाहिए । क्योंकि यह संक्रमण मक्खियां ,  मच्छरों के माध्यम से बहुत ज्यादा फैलता है।

एवं संक्रमित पशु के गांठों के फूटने पर उस पर पशु चिकित्सक की सलाह लेकर दवा लगानी चाहिए ।

इसके अलावा लम्पी स्किन बीमारी का कोई भी इलाज या दवा नहीं है।

गायों की बिमारी लंपी स्किन रोग का इलाज व लम्पी त्वचा रोग क्या है?

Share This Article