राजस्थान में दसवीं बोर्ड की कॉपियां जांची ही नहीं और दे दिए नंबर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई गई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में दसवीं कक्षा की साइंस सब्जेक्ट की कॉपियों को जांचा ही नहीं गया और नंबर दे दिए।
विद्यार्थियों को जब कब नंबर मिले तो उन्होंने पुनर्गणना करवाई, इस दौरान उन्होंने आपत्ति दर्ज करवा कर कॉपियां डाउनलोड की तो पता चला कि उनकी कॉपियां जांची ही नहीं गई थी।
जब बोर्ड में इसकी शिकायत की गई तो गंभीरता दिखाते हुए तत्काल तीनों काॅपियों को चेक करवाया गया।
परीक्षक निमिषा रानी को दो बंडल कॉपी दी गई थी, दोनों बंडल में कुल 840 कॉपियां थी, अब दूसरी कॉपियां पर भी संचय हैं।
अजमेर की भगवानगंज स्कूल में शिक्षिका निमिषा ने बताया कि कॉपियां जांचने के लिए जब आई थी तब परीक्षाएं चल रही थी और बीएलओ का काम भी था।