EVM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा इंडिया गठबंधन, महाराष्ट्र की हार पर EVM को बता रहे जिम्मेदार
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की करारी हार के बाद अब इंडिया गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल व एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच हुई बैठक के बाद इस फैसले का ऐलान किया गया है।
एनसीपी एस के नेता प्रशांत ने बताया कि विपक्ष की सभी पार्टियां निर्वाचन आयोग के खिलाफ कोर्ट जाएगी।
विधानसभा चुनाव के परिणाम की बात की जाए तो कुल 288 में से महायुति को 235 सीटें व विपक्षी महा विकास अघाड़ी को 46 सीटें मिली थीं।
यह भी पढ़ें 15 विभागों में 90 हजार पदों पर होगी भर्ती, इसी महीने जारी हो सकते हैं नोटिफिकेशन
वीवीपैट मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम के वोटों से वीवीपैट पर्चियों के मिलान में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।
288 विधानसभा क्षेत्रों के 1440 यूनिटों की पर्चियों का मिलान किया था पर कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई।
हालांकि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही विपक्ष ने कहना शुरू कर दिया था कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की वजह से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आ रही हैं।