इंडिया तीसरी बार फाइनल में, कल अफ्रीका से भिड़ेगी
T20 वर्ल्ड कप में भारत 10 साल बाद फाइनल में पहुंचा है, इस वर्ल्ड कप में भारत और अफ्रीका ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा हैं।
लेकिन अब 29 जून को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में एक टीम जीत कर विजेता बन जाएगी।
इससे पहले गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड का मैच खेला गया इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची।
इंग्लैंड की टीम 16.3 ओवर में 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इधर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने 23 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूती प्रदान की।
अक्षर पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 23 रन पर किए एवं तीन विकेट झटक दिए, कुलदीप ने 19 रन देते हुए तीन विकेट लिए, जसप्रीत बुमराह को भी दो विकेट लेने की सफलता मिली।
इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो कैप्टन बटलर ने 23 रन बनाए, हैरी बुक ने 25 रन, आर्चर ने 21 रन बनाए।