राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan

News Bureau
3 Min Read

राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan

भारत के हर राज्य के अलग-अलग रोचक तथ्य हैं और आज हम आपको बताएंगे राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan

जानिए राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan

  • वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान में स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग के बादल महल के जनाना हुआ था।
  • सन 1897 से 1941 तक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चला किसान आंदोलन भारत का सबसे लंबा, सबसे बड़ा तथा अहिंसात्मक किसान आंदोलन था।
राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan
राजस्थान के रोचक तथ्य: Interesting Information & Facts About Rajasthan
  • तल्लीनाथ जी राजस्थान के एकमात्र ऐसे लोक देवता थे जिन्होंने वृक्ष काटने पर रोक लगाई थी। वर्तमान में इनका मंदिर जालौर जिले के पंचमुखी पहाड़ पर बना है।
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सर्वाधिक नदियां प्रवाहित होती है इसलिए चित्तौड़गढ़ को राजस्थान का गौरव कहा जाता है।
  • राजस्थान की लोक देवी जीण माता को मधुमक्खियों की देवी कहा जाता है इनका मंदिर सीकर जिले के रेवासा नामक स्थान पर स्थित है।
  • राजस्थान के जोधपुर शहर को नीला शहर कहा जाता है जबकि जैसलमेर शहर को पीला शहर कहा जाता है तथा जयपुर शहर को गुलाबी नगरी कहा जाता है।
  • राजस्थान का किलो तथा दुर्गों की दृष्टि से भारत में दूसरा स्थान है। राजस्थान का सबसे नवीनतम दुर्ग भरतपुर जिले में स्थित लोहागढ़ है जिसका निर्माण महाराजा सूरजमल ने करवाया था।
  • राजस्थान का सबसे प्राचीन दुर्ग भटनेर का दुर्ग हनुमानगढ़ जिले में स्थित है जिसके बारे में तैमूर लंग ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में इतना सुरक्षित किला कहीं नहीं देखा।
  • राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित तारागढ़ दुर्ग पर सर्वाधिक आक्रमण हुए थे। इस दुर्ग का निर्माण अजमेर के शासक अजय राज चौहान द्वारा करवाया गया था।
  • 17 नवंबर 1913 को राजस्थान के मानगढ़ (बांसवाड़ा) में हुए हत्याकांड को राजस्थान का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहते हैं इस हत्याकांड में 1500 भील शहीद हुए थे।
  • राजस्थान के अलवर जिले में हुए नींमूचाणा हत्या कांड को महात्मा गांधी ने दोहरी डायर शाही कहा था यानी दूसरा जलियांवाला बाग।
Share This Article