जवाहर सिंह भोमिया जी मंदिर : यहां भक्तों की पूरी होती है मुरादे Jawahar Singh Bhomiya ji
राजस्थान के बालोतरा जिले में गिड़ा से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर जाजवा जाने वाली सड़क के किनारे बना हुआ एक मंदिर यहां आस-पास के लोगों के लिए मुरादें पूरी करने का स्थान माना जाता है।
जवाहर सिंह भोमिया जी मंदिर – इस मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु मन्नतें लेकर आते हैं और वापस जाते समय उनके चेहरे पर खुशहाली नजर आती है ऐसा हमें वहां पर आने वाले भक्तों ने बताया।
बताया जाता है कि कई साल पहले जवाहर सिंह नाम के एक व्यक्ति का निधन होने के बाद उन्होंने लोगों को चमत्कार दिखाने शुरू किए और धीरे-धीरे क्षेत्र में आस्था बढ़ती गई।
अब इस मंदिर पर प्रमुख तिथियों को हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।