जयपुर एयरपोर्ट पर ज्वैलर के 25 लाख के गहने चोरी
जयपुर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के 25 लाख के गहने चोरी होने का मामला सामने आया हैं, ज्वेलर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह पुणे की फ्लाइट पकड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट आया था यहां पर चेकिंग के बाद बैग संभालने पर गहनें गायब मिले।
एएसआई रामलाल ने बताया कि महाराष्ट्र के निवासी पुष्कर दिनकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ज्वैलरी खरीदने एवं बेचने का बिजनेस करता हैं।
व्यक्ति ज्वेलरी के सौदे के लिए जयपुर आया था, यहां से बुधवार को करीब 2:00 बजे वह वापस पुणे जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा यहां पर एयरपोर्ट t2 पोस्ट में सामान की चेकिंग बैग उन्हें संभला दिया।
गहने नहीं मिले
समान संभालने के बाद जब व्यापारी ने बैग चेक किया तो बैग के अंदर रखे 25 लाख के गहने गायब मिले इसके बाद युवक ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उसके बैक से गहने चोरी किए गए हैं।
पुलिस ने गहने चोरी का मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।