जिओ ने ₹999 में 4G फोन लांच किया , फ्री में देख सकेंगे मूवी
रिलायंस जियो ने भारत में 4G फीचर के फोन को 999 रुपए में लाॅन्च किया , इस मोबाइल का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा एवं इसके लिए 10 मोबाइल ट्रायल किया जाएगा।
कंपनी ने इस मोबाइल के लिए ₹123 का स्पेशल प्लान भी पेश किया है इस प्लान में 14 जीबी डाटा मिलेगा जो कि 28 दिनों तक चलेगा एवं कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यानी कि प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल की सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस मोबाइल में यूपीआई पेमेंट करने का ऑप्शन भी उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही जिओ सिनेमा जिओ सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
इस मोबाइल की बैटरी 1000mAh की होगी एवं इसमें केवल जीओ का सिमकार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज कब है , हरियाली तीज को क्या करना चाहिए
जिओ कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि दूसरे ऑपरेटर की तुलना में यह प्लान 25 से 30% सस्ता है । दूसरे ऑपरेटर ₹189 में अनलिमिटेड कॉल एवं सिर्फ 2GB डाटा दे रहे हैं जबकि जियो फोन में ₹123 में अनलिमिटेड कॉल के 14 जीबी डाटा मिलेगा ।
इस मोबाइल में टॉर्च एवं एफएम रेडियो का भी फिचर मिलेगा , इससे मोबाइल में एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा।