किरोड़ी मीणा बोले- सरकार मेरी जासूसी करवा रही, मैं डरता नहीं… झुकता नहीं
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ही भाजपा सरकार पर जासूसी एवं फोन टैप करवाने का आरोप लगाया है।
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के कुछ मामले उठे तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी और चप्पे चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।
मैं डरता नहीं, झुकता नहीं- मीणा
केरल लाल मीणा ने कहा कि मैं जब कहा कि यह परीक्षा रद्द करो, तो 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया, पर सरकार ने मेरी बात नहीं मानी उल्टा सरकार की तरफ जैसा पिछले राज में होता था वैसा ही हो रहा है।
डॉ मीना ने कहा कि इससे पहले गहलोत की सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड करवाए, सीआईडी लगाई पर मैंने सबको सकमा दे दिया।
किरोड़ी मीणा ने कहा मैं कोई बुरा काम नहीं करता, इसीलिए मैं डरता नहीं, झुकता नहीं। मैं सच कहने से नहीं चूकता।
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में आमागढ़ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही।
किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा कि पहले मैं सोचता था कि जब सरकार बदलेगी तो भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे, पिछले राज में जिन कारणों की वजह से आंदोलन किए थे, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है।