किरोड़ी मीणा सरकार के खिलाफ लड़ते रहेंगे, मोदी के दौरे के बाद कर सकते हैं प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि मीणा 17 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान में बाधा डालेंगे।
यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम है लेकिन कार्यक्रम से पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर इस प्रकार का इंटेलिजेंस द्वारा आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस सरकार में सरकार के विरोध में लगातार प्रदर्शन करने वाले किरोड़ी लाल मीणा भाजपा की सरकार बनने के बाद भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्ञापन सौंपने नजर आ रहे हैं।
किरोड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, कई बार मीणा इस भर्ती को लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं लडूंगा तो सीधी लड़ाई लडूंगा, बात कर लडूंगा। जैसे महाराणा प्रताप लड़ते थे एक हाथ में तलवार पकड़ते थे तो दूसरे में विरोधी को तलवार पकड़ाते थे।
मैं पीठ में छूरा नहीं घोंपता, जैसे मेरे भाई को दौसा में घोंपा गया।
मीणा ने पुलिस और इंटेलिजेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे तो हंसी आ रही है कि इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट दी है कि किरोड़ी मीणा राइजिंग राजस्थान और पीएम मोदी की सभा में व्यवधान डालेंगे।
मोदीजी के साथ में काम किया हैं, मैं मंत्री रहूं न रहूं, मैं एमएलए रहूं ना रहूं। ऐसा गंदा काम नहीं कर सकता।
मेरी पार्टी मेरी मां है, मां के बेटे भजनलाल सीएम है, मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता।
ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा ने खुलकर तो मना भी नहीं किया कि वे सरकार के खिलाफ आंदोलन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में व्यवधान नहीं डालेंगे।
किरोड़ी लाल मीणा मंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन इसकेबाद भाजपा ने उन्हें मनाने के लिए उनके भाई जगमोहन मीणा को उपचुनाव में दौसा से चुनाव लड़ाया लेकिन वो चुनाव हार गए।