लॉरेंस का इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल से दिया गया, पंजाब पुलिस ने दिए सबूत
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने करीब डेढ़ साल पहले एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, लेकिन बड़ी बात यह थी कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने टीवी चैनल को इंटरव्यू कैसे दिया और कौनसी जेल में लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू दिया।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके जांच जयपुर पुलिस को भेजी है, इधर राजस्थान पुलिस ने लाल कोठी पुलिसथाने में दर्ज कर दिया है।
पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने जूम एप के जरिए जयपुर सेंट्रल जेल से इंटरव्यू दिया था।
लॉरेंस बिश्नोई को 2 से 7 मार्च तक जयपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था।
हालांकि लॉरेंस बिश्नोई ने दो बार जेल से इंटरव्यू दिए थे जो 14 एवं 17 मार्च को प्रसारित किए गए थे।
इससे पहले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को इस मामले की जांच सौंपी थी।
जब लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू प्रसारित हुए तब लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की बठिंडा जेल में था।