लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में लीलाराम सस्पेंड …. जानिए सच

News Bureau
3 Min Read

बुधवार को जोधपुर में लवली नामक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था पुलिस को सूचना मिली गई लवली जोधपुर में ही है इसके बाद रातानाडा पुलिस लवली का पीछा किया , जिसमें रातानाडा एसएचओ लीलाराम अपनी टीम के साथ थे।

लीलाराम ने लवली कंडारा का पीछा करते हुए गोली मार दी जिससे लवली की मौत हो गई। लवली की मौत के बाद बुधवार को ही वाल्मीकि समाज ने घटना का विरोध शुरू कर दिया एवं जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल के बाहर धरना दे दिया, वाल्मीकि समाज की मुख्य मांगे एचएसओ लीलाराम लीलाराम के साथ एनकाउंटर स्थल पर गई टीम को सस्पेंड करना , एनकाउंटर की सीबीआई जांच ‍‍, परिजनों को एक सरकारी नौकरी एवं 25 लाख रुपए सहायता राशि थी।

इसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल एमडीएम अस्पताल के बाहर वाल्मीकि समाज के धरने प्रदर्शन में पहुंचे , एवं पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी की, इसके बाद रविवार को  फिर पहुंचे थे। लेकिन सांसद बेनीवाल निर्णायक वार्ता में शामिल नहीं थे। निर्णायक वार्ता में राजेंद्र सोलंकी, एमएलए मनीषा पंवार और महापौर कुंती देवड़ा भी शामिल रही, एवं वाल्मीकि समाज की मांगों को मान लिया गया।

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि समझौते के तहत एनकाउंटर टीम को सस्पेंड करने के साथ ही मामले की सीआईडी सीबी से जांच कराने पर भी सहमति बनी है।

सुत्रो के अनुसार अशोक गहलोत ने दिल्ली से जयपुर आने के बाद एनकाउंटर केस की जानकारी भी ली थी । प्रशासन ने सीएम गहलोत के जोधपुर प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए मामले को शांत करना उचित समझा। 

लीलाराम को सस्पेंड करने के बाद लीलाराम के समर्थन में मेघवाल समाज ने विरोध प्रदर्शन भी किया था । एवं लोगों ने सस्पेंड के विरोध में ट्विटर पर ‘एसएचओ लीलाराम टीम को बहाल करो’ ट्रैंड कराया‌ ।

एक सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद लीलाराम पर सवाल खड़े कर दिए गए , विडियो में लवली कंडारा अपनी गाड़ी बैठा हुआ है तभी पुलिस की टीम लीलाराम के साथ वहां आती है ‍‍, लीलाराम के हाथ में रिवोल्वर दिखाई दी , मगर लवली वहां से भाग गया , लोगों का कहना है कि लीलाराम चाहते तो गाड़ी के टायरों पर गोली मार सकते थे , सांसद बेनीवाल ने कहा था कि पुलिस लवली के पैर में गोली मार सकती थी मगर पेट में गोली क्यों मारी गई। लेकिन लीलाराम ने अपनी निजी गाड़ी से लवली कंडारा का पीछा किया और अन्त में लवली कंडारा के पेट पर गोली मार‌ दी गई।

 

यह भी पढ़ें :-

भंवरी हत्याकांड मामले के प्रमुख आरोपी व पूर्व मन्त्री मदेरणा का निधन

कैप्टन अमरिंदर से अचानक मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत…

गूगल पर कभी भी यह सर्च मत करना वरना पछताओगे

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *