AAP की वजह से हारे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बताया
लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीता, अब हार की वजह को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमेटी का गठन किया जिसने करीबन 90 नेताओं की राय लेकर रिपोर्ट तैयार की।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में हार की वजह आम आदमी पार्टी से सहयोग नहीं मिलना है।
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था, सात लोकसभा सीट में से तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा और चार लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे।
अब कांग्रेस पार्टी ने दो मेंबर की एक कमेटी का गठन करके दिल्ली में लोकसभा सीटों पर हुई हार के कारण पता करना चाहा ।