पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन Manmohan Singh Death
Former Prime Minister Manmohan Singh passed away at the age of 92
देश ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हमेशा के लिए खो दिया है, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात निधन हो गया, घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स लाया गया, लेकिन यहां पर रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
देश की 14 वें प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे इसके बाद उन्होंने 2009 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने और मई 2014 तक दो बार इस पद पर रहे।
मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं और सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन Manmohan Singh Death
मनमोहन के ये 6 काम हमेशा रहेंगे याद
- वैश्वीकरण और उदारीकरण ( जून 1991)
- पहचान के लिए आधार कार्ड ( जनवरी 2009)
- शिक्षा का अधिकार (अप्रैल 2010 )
- सूचना का अधिकार ( जून 2005 )
- अमेरिका से न्यूक्लियर डील (मार्च 2006)
- रोजगार गारंटी योजना ( सितंबर 2005)
मनमोहन सिंह के निधन पर नेताओं की सकारात्मक और नकारात्मक बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के निधन पर कहा कि
डॉ मनमोहन सिंह साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री समेत कई पदों पर काम किया। सालों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।
कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लिखा कि
मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया। उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया। मैंने अपना गुरु और मार्गदर्शक खो दिया।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल यानी कि 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा और यहां पर उन्हें आम लोग श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh death ) के निधन पर राष्ट्रपति भवन का राष्ट्रीय ध्वज ज्यादा झुका दिया गया है एवं कांग्रेस मुख्यालय का राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका दिया गया है।
इधर मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने काली पट्टी बांधकर शोक जताया एवं मैदान में उतरी।
मनमोहन इसी साल राज्यसभा से हुए थे रिटायर Manmohan Singh Death
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन Manmohan Singh Death
मनमोहन सिंह राजस्थान से 2019 में राज्यसभा सांसद बने थे और इसी साल अप्रैल में रिटायर हुए थे।
डॉ मनमोहन सिंह पहली बार 1991 में राज्यसभा पहुंचे थे, तब से करीब 33 साल तक राज्यसभा सदस्य रहे। मनमोहन सिंह 6 वीं बार और आखिरी बार राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गये।
Former Prime Minister of the country Manmohan Singh passed away at the age of 92, before this Manmohan Singh was the Prime Minister of the country twice and held many positions like Finance Minister and Governor of the Reserve Bank of India.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। इधर कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग रद्द कर दी गई है। कांग्रेस के स्थापना दिवस से जुड़े आयोजन भी कैंसिल हो गए। पार्टी के कार्यक्रम अब 3 जनवरी के बाद शुरू किए जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi reached the residence of former Prime Minister Manmohan Singh to pay tribute to him. Meanwhile, the Congress Working Committee meeting going on in Belgaum, Karnataka has been cancelled. The events related to the foundation day of Congress have also been cancelled. The party’s programs will now start after January 3.