माइक्रोब्लॉगिंग साइट Koo बंद होगा, ट्विटर को टक्कर करने के लिए लॉन्च किया गया था
2021 में ट्विटर कोटा कर देने के लिए भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo की शुरुआत की गई।
यह प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह ही था, इस प्लेटफाॅर्म पर लॉन्चिंग के बाद 9000 वीआईपी लोगों ने अपने अकाउंट बनाए थे।
लेकिन 3 साल के बाद अब यह एप्प बंद होने जा रहा हैं, इससे पहले भी Koo ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया था।
से संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णन व मयंक बिदावतका ने बताया कि फंडिंग को लेकर बड़ी कंपनियों एवं मीडिया घरानों से सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने के बाद अब इसे बंद किया जा रहा हैं।
Koo के लॉन्चिंग के समय दावे किए जा रहे थे कि यह ऐप भारत में ट्विटर को टक्कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।