हॉस्टल में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों को भीड़ ने पीटा
मामला गुजरात के अहमदाबाद का है यहां पर गुजरात यूनिवर्सिटी कैंपस में शनिवार देर रात हंगामा हो गया, यूनिवर्सिटी के कैंपस में बने ए ब्लॉक हॉस्टल में रमजान की नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी।
इस घटना में तजाकिस्तान एवं श्रीलंका के कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए एवं इनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।
गुजरात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके इसकी जांच के लिए सरकार ने नौ टीमें गठित की है।
गुजरात विश्वविद्यालय की वॉइस चांसलर नीरज गुप्ता ने बताया कि यहां करीब 300 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, श्रीलंका व अफ़्रीका के हैं।
जिस ए ब्लॉक हॉस्टल में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट की गई, वहां पर 75 विदेशी छात्र रहते हैं।
यह भी पढ़ें राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव, 4 जून को जारी होंगे नतीजे
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल जायसवाल ने कहा कि जांच के लिए टीम में बना कर दी गई है, जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने लिखी देश के नाम चिट्ठी