राजस्थान के सांसदों ने ली लोकसभा सदस्यता की शपथ
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सदस्यों ने आज लोकसभा सदस्य की शपथ ले ली है, इस दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शपथ लेने के बाद लोक देवता तेजाजी की जय बोली।
बांसवाड़ा डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने ईश्वर की शपथ लेने के बजाय संविधान, प्रकृति एवं पूर्वजों की शपथ ली।
शपथ लेने के बाद राजकुमार रोत ने भील प्रदेश के समर्थन में नारे लगाए।
कोटा से सांसद ओम बिरला का जैसे ही नाम पुकार गया तो एनडीए के सांसदों ने मेज़ थपथपाई।
झालावाड़ बारां से सांसद दुष्यंत सिंह ने राजस्थान और झालावाड़ बारां के जयकारे लगाए।
श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा ने भी शपथ ली, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने शपथ लेने के बाद जय जवान, जय किसान, जय संविधान के नारे लगाए।
उदयपुर से सांसद मन्नालाल रावत ने संस्कृत में शपथ ली।
इस बार राजस्थान से 14 भाजपा के व 11 इंडिया गठबंधन के सांसद हैं।