डोली टोल प्लाजा पर आज शुरू होगा मुक्ति संग्राम धरना, थान सिंह डोली करेंगे नेतृत्व
रासायनिक पानी की समस्या को लेकर उसे समाधान नहीं होने पर अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थान सिंह डोली ने शनिवार को पुलिस वार्ता करते हुए कहा कि हर 5 साल में सरकार बदलती है विधायक बदलते हैं लेकिन आज भी क्षेत्र की विकट समस्या को लेकर किसी ने आवाज नहीं उठाई।
अब जिला कलेक्टर ने यह कमेटी गठित की है यह अच्छी बात है लेकिन प्रशासन इस कमेटी में क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल को भी शमिल करें ताकि समस्या के हर पहलू को प्रमुखता से रखा जाए ।
नेता थान सिंह ने कहा कि प्रशासन अगर सिवरेज के दूषित एवं बरसाती पानी को निकालने के लिए नल बनाना चाहता हैं तो ग्रामीण इसका सहयोग करेंगे लेकिन जोधपुर से आ रहे रासायनिक पानी को इसमें बहने नहीं दिया जाएगा।
बताया कि अब 1 सितंबर से डोली टोल प्लाजा के नजदीक दूषित पानी मुक्ति संग्राम डरना शुरू किया जाएगा, यह अनुचितकालीन धरना शुरू होगा जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा।