राजस्थान में अभी खत्म नहीं होंगे नए जिले, जनगणना रजिस्ट्री जनरल ने नहीं दी मंजूरी

News Bureau
1 Min Read

राजस्थान में अभी खत्म नहीं होंगे नए जिले, जनगणना रजिस्ट्री जनरल ने नहीं दी मंजूरी

अशोक गहलोत की सरकार में बनने वाले नए जिलों को फिलहाल खत्म नहीं किया जाएगा, जनगणना रजिस्टर जनरल ने जुलाई में पेश बजट और एप्रोप्रिएशन बिल के दौरान नए उपखंड, तहसील, उप तहसील एवं नए राजस्व गांव को नोटिफाई करने की मंजूर दे दी गई है।

राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने 20 अगस्त को जनगणना रजिस्टर जनरल को सिटी लेकर नए जिलों, उपखंडो, तहसीलों एवं राजस्व गांव बनाने एवं उनकी बाउंड्री बदलने पर लगी रोक में मांग देने की मांग की थी।

राजस्थान सरकार की चिट्ठी का जवाब अब दे दिया गया है राजस्थान सरकार को जिलों के लिए मांगी गई छूट पर कोई प्रदान नहीं की गई।

फिलहाल राजस्थान सरकार को जिलों की बाउंड्री में बदलाव करने, नए जिले बनाने एवं जिले रद्द करने की मंजूरी नहीं मिली हैं।

अगर जनगणना की घोषणा होती है तो अगले 2 साल तक जिलों में बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *