OBC Caste List In Rajasthan , ओबीसी जाति लिस्ट राजस्थान

News Bureau
3 Min Read

OBC caste list , OBC list in Rajasthan , ओबीसी जाति लिस्ट राजस्थान , ओबीसी कास्ट लिस्ट राजस्थान , ओबीसी जाति लिस्ट , OBC jati list PDF , ओबीसी जाति लिस्ट पीडीएफ , ओबीसी वर्ग में कौन-कौन सी जातियां आती है ? 

OBC caste list in Rajasthan

आप ओबीसी कास्ट लिस्ट ऑनलाइन या पीडीएफ माध्यम दोनों से आसानी से देख पाएंगे। 

ओबीसी का पूरा नाम अदर बैकवर्ड कास्ट है , जिस का हिंदी में मतलब होता है अन्य पिछड़ा वर्ग ।

ओबीसी वर्ग की जातियों‌ को पिछड़ी जातियां मानी जाती है जिसकी वजह से ओबीसी वर्ग की जातियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है। हालांकि ओबीसी जातियों को पंचायती राज चुनाव में सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण का प्रावधान है। एवं इस वर्ग की जातियों को सामाजिक स्तर पर मजबूत करने के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

आइए जानते हैं ओबीसी की जातियों की लिस्ट

  • सुथार (suthar )
  • जाट ( Jat )
  • दर्जी (Darji)
  • चारण (Charan)
  • यादव  ( Yadav)
  • भाट ( Bhat)
  • बंजारा ( Banjara )
  • चिप्पा
  • हेला
  • गुर्जर
  • गिरी
  • तेली
  • धाकड़
  • बगारिया
  • भारभुजा
  • राणा राजपूत
  • राणा
  • रंगास्वामी
  • मेहरा
  • सागर वंशी माली
  •  गाडोलिया लोहार
  • गडरिया
  • घांसी
  • सिरवी
  • जुलाहा
  • नाथ , जोगी , सिद्ध
  • केलाल
  • कच्छवाहा
  • पटेल
  • प्रजापत
  • खारवाल
  • किराड
  • लखारा
  • लोढा
  • सैनी
  • मेर
  • फकीर
  • ढाढी
  • नाई
  • मोग्या
  • देवासी
  • पटवा
  • ओड
  • न्यारिया
  • रावत
  • सातिया सिंधी
  • स्वामी
  • सिरकीवाल
  • सिकलीगर
  • सोनार
  • ठठेरा
  • जागरी
  • तामोली
  • कसाई
  • डांगी
  • जगरी
  • राइसिख
  • विश्नोई
  • मेव
  • लोठे तंवर
  • सोंधिया
  • मोची
  • कोतवाल
  • नट (हिंदू धर्म नहीं)
  • चुगांर
  • Gadeet nagouri
  • सिंधी मुसलमान
  • Multanies
  • Orphan children
  • Chobdaar
  • Deshwali
  • Ratth
  • सपेरा (non Hindu caste)
  • मदारी (non Hindu caste)
  • Kheldar
  • धोबी
  • सिलावत
  • खरवा
  • Gaddee
  • Farooki bhatiyara

फ्री में क्या मिलता हैं ? Free me kya milta hai

OBC Cast List PDF Download

PDF OBC CASTE LIST 

NOTE :- सरकार द्वारा इसमें कभी भी बदलाव किया जा सकता , इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि आप अपना जाति प्रमाण पत्र बनाने से पहले या किसी जगह आवेदन करने से पहले सरकार द्वारा जारी नवीनतम ओबीसी जाति सूची को जरूर देख लें। , हालांकि पोस्ट लिखते समय उपरोक्त दी गई सभी जातियां OBC श्रेणी के अंतर्गत आती थी । हमने निम्न डेटा तत्कालीन सरकारी वेबसाइट से प्राप्त किया है। धन्यवाद! 

 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *