धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष, कई सांसदों के हस्ताक्षर की सूचना
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर विपक्ष के कई सांसद हस्ताक्षर कर चुके हैं।
सोमवार को राज्यसभा में हुए हंगामें के बाद कांग्रेस एवं अन्य दलों के सांसद जगदीप धनखड़ से नाराज हो गए थे, हालांकि इससे पहले भी विपक्षी सांसदों ने कई बार सभापति पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत इंडिया गठबंधन की कई पार्टियों ने प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर कर दिए हैं।