दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट, आफत की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्सों में एवं उत्तराखंड, हिमाचल व बिहार की पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तरी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने का अलर्ट जारी किया गया हैं, मौसम विभाग ने बताया कि मानसून हिमाचल, उत्तराखंड, नेपाल व सिक्किम की तलहटी के समांतर चल रहा हैं ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी हैं।
दिल्ली में 5-6 दिनों तक बारिश
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अगले 5-6 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।