भारत के ₹1 के बराबर पाकिस्तान के कितने रुपए होते हैं , आप जानकर चौंक जाएंगे ……

भारत और पाकिस्तान की करेंसी लगभग तो एक जैसी ही है लेकिन अगर आप बाजार में जाकर उस खरीदना चाहेंगे तो आपको असली वैल्यू पता चल जाएगी , क्योंकि भारत में जितने रुपए से नाश्ता कर लेते हैं पाकिस्तान में आप उतने रूपयों से सिर्फ चाय ही पी पाएंगे । पाकिस्तान में वर्तमान में 1 लीटर दूध की कीमत करीब ₹130 से ₹150 तक हैं।

Really Bharat

भारत और पाकिस्तान की करेंसी लगभग समान होने का मतलब यह है कि दोनों नोटों की दिखावट लगभग एक जैसी ही है,  और भारत के नोट में जहां पर महात्मा गांधी का फोटो लगा होता है पाकिस्तान में वहां पर मोहम्मद अली जिन्ना का फोटो लगा होता है।

इसके अलावा भारत की मुद्रा पर हिंदी भाषा का उपयोग किया गया वहीं पाकिस्तान की मुद्रा पर सिर्फ उर्दू भाषा का ही प्रयोग किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के 73 रुपए 72 पैसा करीब 1 डाॅलर के बराबर है वहीं पाकिस्तान के 168 रुपए 82 पैसे करीब 1 डॉलर के बराबर है।

यानी कि पाकिस्तान के करेंसी की दुगुनी वैल्यू भारत की करेंसी की है।

पाकिस्तान में भी भारत की तरह 10 रुपए, 20 रुपए , 50 रुपए,  100 रुपए , 500 रुपए व 2000 रुपए के नोटों का चलन है ।

इसके अलावा पाकिस्तान में 1000 रुपए के नोटों का भी चलन है।

लेकिन यह जानकर आप चौंक जाएंगे कि पाकिस्तान में 5000 के नोटों का भी नोट होता है।

लेकिन चौंकिए मत क्योंकि भारत में जितनी वैल्यू 2000 के नोट की होती है पाकिस्तान में उतनी ही वैल्यू 5000 के नोट की है।

क्योंकि भारत के 2000 के नोट की कीमत पाकिस्तान में 4579.34 पाकिस्तानी रुपए हैं।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन कैसे करें

कहानी भंवरी देवी के हत्याकांड मामले की … Coverage story

तालिबानियों का यह वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी …….

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी , इस साल भी दिवाली पर नहीं फुटेगें पटाखे..

खुशखबरी : किसानों सम्मान निधि योजना में अब मिल सकते हैं इतने रुपए….

 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Share this post:

Related Posts