ऑनलाइन गेम खेलकर लाखों रुपए डूबा रहे पश्चिमी राजस्थान के लोग, इंस्टाग्राम स्टार देते हैं फर्जी जानकारी
इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, सांचौर, जैसलमेर व जोधपुर सहित कई जिलों में ऑनलाइन गेम के प्लेटफॉर्म तेजी से चर्चा में आए हैं।
इंस्टाग्राम पर फेमस क्रिएटर इन ऑनलाइन गेमिंग एप्स और वेबसाइटों का प्रचार करते रहते हैं, इंस्टाग्राम पर फेमस स्टार इन सट्टाबाजी व गेमिंग की साइटों का प्रचार करते देखे गए हैं ज्यादातर फेमस क्रिएटर के प्रोफाइल में भी इन साइट्स की लिंक ऐड की गई है, इन क्रिएटर के कहने पर युवा जल्दी से अमीर बनने की चाहत में अपने लाखों रुपए डूबा देते हैं।
युवक के लाखों रुपए डूबे
ऐसा ही मामला अब बाड़मेर से सामने आया है यहां पर मुढो की ढाणी का निवासी एक युवक जल्दी से करोड़पति बनने की चाहत में तीन अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर करीब 2.5 लाख रुपए डूबा दिए।
युवक महीने के 10000 रुपए कमाता हैं, लेकिन जब उसने इंस्टाग्राम पर फेमस स्टार की रील देखी तो उसने भी जल्दी से अमीर बनने की चाहत में इन साइट्स पर पैसे लगा दिए और युवक गेम हार गया, इसके बाद अब युवक पर लाखों का कर्जा हो गया है।