विधानसभा चुनाव से पहले फिर सचिन पायलट हो रहे गायब, राहुल की सभा में गुमसुम नजर आए
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के लिए जयपुर में नए भवन की नींव रखी गई एवं इस दौरान शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेता मौजूद रहे।
लेकिन सचिन पायलट के भाषण एवं सचिन पायलट का पीछे की लाइन में खड़े रहना चर्चा का विषय बना हुआ है।
शनिवार को जब राहुल गांधी मानसरोवर स्थित है शिप्रा पथ पहुंचे तो वहां पर राहुल गांधी ने नए भवन का शिलान्यास किया एवं शिलान्यास के दौरान आगे की लाइन में मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं गोविंद सिंह डोटासरा खड़े थे। वहीं पीछे की लाइन में भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी एवं अमृता धवन सहित खरीदने तक खड़े थे।
फोटो सेशन के दौरान जब सचिन पायलट पीछे खड़े थे, तो गोविंद सिंह डोटासरा एवं सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इशारा करके पायलट को बुलाया तब सचिन पायलट फोटो सेशन के लिए नेताओं के साथ आए, वहीं सचिन पायलट पूजा अर्चना एवं मंत्र उच्चारण के समय भी पीछे की तरफ बगल में हाथ दबाए खड़े रहे।
सचिन पायलट के भाषण की बात की जाए तो सचिन पायलट का भाषण गोविंद सिंह डोटासरा के बाद हुआ , वहीं सचिन पायलट ने करीब सवा दो मिनट में अपना भाषण खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें सचिन पायलट कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ? खुद ने किया खुलासा
भाषण में पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा है कि अगले 2 महीने बाद जब वोट पड़ेगा तब 30 साल पुराना इतिहास टूटेगा, प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें सफेद कपड़ो से दाग कैसे हटाए ? इस प्रकार से मिनटों में हट जाएंगे धब्बे
सचिन पायलट ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस के नए भवन की इमारत बनने से पहले राजस्थान में एवं केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी।