ओसियां में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना, आरएलपी का प्रत्याशी अभी बाकी
जोधपुर के ओसियां विधानसभा सीट से 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा को चुनाव मैदान में उतारा हैं एवं भारतीय जनता पार्टी ने 2013 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले भैराराम सियोल को उतारा हैं।
लेकिन ओसियां विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है, भाजपा एवं कांग्रेस के बाद अब इस विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतार सकती है।
यह भी पढ़ें राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा आज नामांकन दाखिल करेंगे
2018 में विधायक बनने वाली दिव्या मदेरणा एवं आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के बीच कई बार जुबानी जंग हुई, इसके बाद अब संभावना है कि आरएलपी या तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भैराराम सियोल को अपना समर्थन दे देगी या फिर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगी।