प्री डीएलएड 2022 (बीएसटीसी) नोटिफिकेशन जारी , एग्जाम डेट , अंतिम तिथि , Pre d.el.ed 2022

News Bureau
3 Min Read

प्री डीएलएड 2022 , Pre d.el.ed Notification , Pre d.el.ed Form start date , Pre d.el.ed online apply , Pre d.el.ed exam date 2022 , Pre d.el.ed 2022 , BSTC Notification, BSTC exam date 2022 , Bstc Online apply 

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक 2 वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड डिप्लोमा में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की डेट को लेकर छात्र तक लगातार इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि प्रदेश में डीएलएड के कॉल 372 कॉलेज हैं एवं कुल 25000 सीटों पर इस वर्ष एडमिशन लिया जाएगा , इस परीक्षा को पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर आयोजित करवाएगा।

डीएलएड फॉर्म डेट 2022

प्री डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा , डीएलएड की परीक्षा के लिए आवेदन को ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा ‌‌।

डीएलएड फॉर्म की फीस के बारे में अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है , एवं विस्तृत नोटिफिकेशन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा।

वहीं डीएलएड फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए दस्तावेज तैयार रखने हैं , क्योंकि इस बार एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लगभग 2 से 3 हफ्ते का समय मिलेगा।

प्री डीएलएड एग्जाम कब होगा ? ( Pre d.el.ed exam date 2022 )

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान के पंजीयक पालाराम मेवता ने बताया कि प्री डी एल एड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है , एवं जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं डीएलएड के एग्जाम सितंबर महीने में आयोजित किए जा सकते हैं।

संभावना है कि प्री D.el.ed के एग्जाम सितंबर महीने के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे ।

प्री d.el.ed में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)
  • 12 वीं एवं दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
  • अभ्यार्थी के हस्ताक्षर

प्री डीएलएड सिलेबस

प्री d.el.ed का सिलेबस अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि प्री डी एल एड का सिलेबस पिछली परीक्षा का सेम सिलेबस रहेगा ।

प्री d.el.ed के एग्जाम व आवेदन को लेकर अभी तक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है , विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर हमारे टेलीग्राम ग्रुप में सूचित कर दिया जाएगा अतः आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram 

Share This Article