प्रधानमंत्री मोदी भी आरएलपी से डर गए, इसलिए बार-बार आ रहे राजस्थान- हनुमान बेनीवाल
बाड़मेर के दौरे पर हनुमान बेनीवाल सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान हर विधानसभा पहुंच रहे हैं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के डर से बार-बार राजस्थान में यात्राएं कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि राजस्थान में जिस तरीके से उपचुनावों में आरएलपी में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी एवं भाजपा को तीसरी स्थान पर धकेल दिया, इसी तरीके से आरएलपी आगे बढ़ती रही तो राजस्थान हाथ से निकल जाएगा।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में 85 लाख नए मतदाता इस विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करेंगे एवं इनमें से ज्यादातर मतदाता सुरक्षित राजस्थान एवं भय मुक्त राजस्थान के लिए आरएलपी को वोट देंगे, सत्ता संकल्प यात्रा को हर जगह पर अच्छा समर्थन मिल रहा है और जनता चाहती है कि भाजपा एवं कांग्रेस की मिलाजुली के खेल को खत्म करके राजस्थान में भी तीसरे मोर्चे को मजबूत किया जाए।
यह भी पढ़ें सीएम गहलोत ने तीन नए जिलों का ऐलान किया, अब राजस्थान में कुल 53 जिले