प्रधानमंत्री मोदी आज बायतु आएंगे, बालाराम मूढ़ के समर्थन में करेंगे सभा

News Bureau

प्रधानमंत्री मोदी आज बायतु आएंगे, बालाराम मूढ़ के समर्थन में करेंगे सभा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बायतु में जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी यहां से नौ विधानसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे ‌।

जान मंत्री मोदी की जनसभा को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को सभा स्थल का जायजा लिया एवं इससे पहले भाजपा के कई नेताओं ने यहां पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें बसपा के 9 प्रत्याशियों ने पाला बदला, खुद का नामांकन लिया वापस

प्रधानमंत्री मोदी बायतु में जनसभा से बायतु से बालाराम मूढ़, पचपदरा से अरुण चौधरी, सिवाना से हमीर सिंह, गुड़ामालानी से के के बिश्नोई, बाड़मेर से दीपक कड़वासरा, शिव से स्वरूप सिंह खारा, जैसलमेर से छोटू सिंह एवं पोकरण से प्रताप पुरी के लिए समर्थन मांगेंगे।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment