राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी, डोटासरा और गहलोत ने स्वागत किया: ट्रेनिंग कैंप में रहेंगे राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार सुबह 7 बजे जयपुर पहुंचे, जयपुर पहुंचने पर राहुल गांधी का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, रमेश मीणा ने स्वागत किया।
राहुल गांधी खेड़ापति बालाजी सामोद में ‘नेतृत्व संगम’ कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे।
2022 में कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप माउंट आबू में हुआ था, उसे समय भी राहुल गांधी शामिल हुए थे, कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल आयोजित होता है।
कार्यक्रम के अनुसार 9 बजे राहुल गांधी ट्रेनिंग कैंप में पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
राजस्थान के नेता ट्रेनिंग कैंप में नहीं जा सकते
राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेनिंग कैंप में जाने की अनुमति नहीं हैं, राजस्थान के कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे, लेकिन ट्रेनिंग सेशन में यह नेता साथ नहीं जा सकते।