राजस्थान में 2 दिन बारिश अलर्ट, जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश की चेतावनी
राजस्थान में अगले दो दिन में बारिश होने की संभावना जताई गई है एवं आज से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा, राजस्थान के माउंट आबू में पर 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 2 डिग्री पर आ गया है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 22 दिसंबर से बीकानेर, जोधपुर के अलावा सीकर एवं झुंझुनू में भी बदल छा सकते हैं और बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान के अनुसार एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, एवं इसकी वजह से बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, पाली, राजसमंद , भीलवाड़ा , जोधपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बादल छाए रहेंगे।
वही 24 दिसंबर से राज्य का अधिकांश क्षेत्र में मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।