राजस्थान के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में तापमान बढ़ा
बुधवार को राजस्थान में बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ गया लेकिन अगले 5 दिन तक बारिश का मौसम बने रहने की संभावना हैं।
मौसम विज्ञान के मुताबिक राजस्थान के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं, राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू व सीकर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा कल गुरुवार को अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली में बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं।
औसत बारिश तक पहुंचा मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया कि मानसून के 1 जून से 30 जुलाई तक के सीजन में औसत 211.7 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार मानसून सीजन में अब तक 210.7 एमएम बारिश हो चुकी हैं।
अगले 4 से 5 दिन तक अभी भी राजस्थान में मानसून बना रहेगा और की हिस्सों में अब भी बादल बरसेंगे।
पिछले 48 घंटे की बात की जाए तो पिछले 48 घंटों में करौली में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई करौली में 80 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 Free Silai Machine Yojna Rajasthan Online Apply
कई जिलों में गर्मी तेज
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो रही है तो कई क्षेत्रों में गर्मी भी तेज होती दिख रही हैं, मंगलवार को राजस्थान में सबसे मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में रहा है यहां 41.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा फलोदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस
हनुमानगढ़ में 40.3 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।