राजस्थान में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की सूचना
राजस्थान में मौसम विभाग में आगामी दो से तीन दिन तक कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई हैं, मौसम विभाग की मुताबिक 7 जनवरी से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से उदयपुर एवं कोटा संभाग में बारिश हो सकती है वहीं आठ एवं 9 जनवरी को अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी।
बारिश की वजह से राजस्थान में ठंड भी ज्यादा होने की संभावना हैं, एवं किसानों के गेहूं की फसल के लिए मावठ की बारिश अच्छी साबित होगी।
मौसम के करवट लेने से किसानों में खुशी की लहर है एवं तापमान में कमी आने के साथ ही किसानों की फसलों को लाभ पहुंचेगा।
आठ एवं नौ जनवरी को नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, दोसा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, बारां, बूंदी, झालावाड़, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।