देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।
ज्यादा बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, मौसम विभाग ने 19 जुलाई को केरल, ओड़िशा, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, तेलंगाना के कई समय बारिश होगी।
दिल्ली में भी उमस बनी हुई है, यहां 20 जुलाई के बाद तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तेज बारिश के अलावा राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड क्षेत्र के कई जिलों में मध्यम बारिश होगी।
तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, हल्की सी मध्यम बारिश एवं कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती हैं।
गुजरात की बात की जाए तो यहां दक्षिणी गुजरात तट से उतरी केरल तक एक गर्त बना हुआ हैं, उत्तर पूर्व असम के क्षेत्र में एक चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ हैं।
पटना सहित कई हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ गया है, यहां पर 23 जुलाई के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना है।
इसके साथ ही मानसून कमजोर पड़ने के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, इससे पहले 28 जून को बिहार का भोजपुर 40.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला था।