राजस्थान की वैष्णो देवी किसे कहते हैं ? Rajasthan ki Vaishno Devi
अगर आपसे सवाल पूछा जाए की राजस्थान की वैष्णो देवी किसे कहते हैं ?
क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं, विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस तरीके के सवाल महत्वपूर्ण होते हैं।
आपको बता दे कि वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू में है, जिस तरीके से देश भर के लोगों की वैष्णो देवी के प्रति आस्था है इस प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग देवियों के प्रति लोगों की आस्था है।
थार की वैष्णो देवी जैसलमेर की तनोट माता को कहा जाता हैं।
राजस्थान की वैष्णो देवी आर्बुदा माता को कहते हैं। अर्बुदा माता का मंदिर सिरोही जिले के माउंट आबू में है।
माता सती का अधर यानी कि होंठ यहां पर गिरा था इसी कारण इसे अधार देवी कहते हैं।