REET- आवेदन में 3 महीने से ज्यादा पुरानी फोटो ना लगाएं, केंद्र पर फोटो का होगा मिलान
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू हो चुके हैं, बुधवार तक इस परीक्षा के लिए 29000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि आवेदन में संशोधन नहीं करवाया जाएगा, अभ्यर्थियों को आवेदन में 3 महीने से ज्यादा पुरानी फोटो नहीं लगाने की सलाह दी है।
परीक्षा के समय फोटो का मिलान करवाया जाएगा, बोर्ड के सचिव ने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
परीक्षा के समय केंद्र पर आवेदन पत्र में लगी फोटो एवं अभ्यर्थी का चेहरा मैच करवाया जाएगा।
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए लेवल फर्स्ट व लेवल सेकंड के लिए 550 रुपए शुल्क रखा गया है।
कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे ₹750 शुल्क देना होगा।