REET PAPER LEAK मामले पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला चुप ….

राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर लगातार धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं , वही सांसद किरोडी लाल मीणा , राजस्थान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , सांसद हनुमान बेनीवाल , भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता भी रीट हुई धांधली को लेकर सीबीआई जांच कराने का आग्रह कर चुके हैं।

एक तरफ जहां राजस्थान सरकार रीट परीक्षा की सीबीआई जांच नहीं कराना नहीं चाहती , वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के शिक्षा मंत्री भी हर बार रीट परीक्षा के बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है।

 

 

 

 दरअसल राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से जब भी रीट परीक्षा के बारे में कोई पत्रकार सवाल पूछता है तो वह हर बार मुख्यमंत्री पर छोड़ देते हैं। ऐसा ही वीडियो पिछले दिनों एक विडियो वायरल भी हुआ था लेकिन इसके बाद एक बार फिर जब एक पत्रकार ने रीट परीक्षा के बारे में कुछ सवाल किए जैसे कि रीट परीक्षा की सीबीआई जांच होनी चाहिए या नहीं , रीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ है या नहीं

इन सब सवालों के जवाब शिक्षा मंत्री ने सिर्फ एक ही वाक्य में दिए ।। वह वाक्य था

 मुख्यमंत्री जी जानते हैं और मुख्यमंत्री जी बता देंगे।

शिक्षा मंत्री का रेट परीक्षा पर अब तक कोई बयान नहीं आना वाकई अजीब है क्योंकि मामला शिक्षा से जुड़ा हुआ है और शिक्षा मंत्री कुछ भी कहने से बच रहे है।

वैसे BD कल्ला पहली बार मंत्री नहीं बने हैं इससे पहले भी अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।

लेकिन बीडी कल्ला चुप हैं और बेरोजगार बीडी कल्ला से हर बार सवाल करते नजर आ रहे है। क्या बी डी कल्ला सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं ? , या फिर रीट परीक्षा लीक मामले का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निगरानी में कार्य किया जा रहा है। इसलिए बीडी कल्ला को कुछ भी ध्यान नहीं हैं।

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पिछले दिनों एक प्रेसवार्ता में बताया विपक्ष दल रीट परीक्षा पर राजनीति कर रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए । डोटासरा ने कहा था कि कांग्रेस सरकार रीट परीक्षा में हुई धांधली की पूरी जांच करवाएगी व अपराधियों को कड़ी सजा देने का काम करेंगी।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Share this post:

Related Posts