ईवीएम वोटिंग से जीतने के बाद भी हार गए आरएलपी के उम्मेदाराम बेनीवाल
बाड़मेर की सातों विधानसभा सीटों में से एक बायतु विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी फिर से वापसी करने में कामयाब रही, बायतु विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने ईवीएम से प्राप्त वोटो की गिनती में चुनाव जीत लिया लेकिन पोस्टल वोट की गिनती में उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने चुनाव में मात देकर दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीत लिया।
20 राउंड में हुई मतगणना में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चौधरी को 75095 वोट प्राप्त हुए एवं आरएलपी के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को 75220 वोट प्राप्त हुए थे, परंतु इसके बाद जब पोस्टल वोटों को इसमें जोड़ गए तो आरएलपी के समर्थकों को बड़ा झटका लगा और कांग्रेस के समर्थकों के लिए खुशी छा गई।
पोस्टल वोट में हरीश चौधरी को 1726 वोट प्राप्त हुए एवं आरएलपी को 691 वोट प्राप्त हुए।
इसके बाद कांग्रेस पार्टी के हरीश चौधरी के कुल वोट 76821 हो गए एवं आरएलपी के उम्मेदाराम बेनीवाल के कुल वोट 75991 हो गए और हरीश चौधरी ने मामूली अंतर से चुनाव जीत लिया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालाराम बायतु से तीसरे स्थान पर रहे और बालाराम को कुल 51055 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें बायतु से आरएलपी आगे, शिव से रविंद्र भाटी ने चौंकाया
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव जीतने के लिए अंतिम काउंटिंग ने पीछे धकेल दिया, वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल हरीश चौधरी ने बायतु को जीतने में कामयाबी हासिल कर ली।