आरएलपी नेता सुमन बेनीवाल की मौत, पति ने की हत्या
जोधपुर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की नेता सुमन बेनीवाल की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु होने के बाद राजस्थान के पार्टी हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को तत्काल मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया एवं जोधपुर पुलिस कमिश्नर से वार्ता करके न्याय उचित कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक जोधपुर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन बेनीवाल के पति के साथ कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त
पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर के मामले की जांच शुरू कर दी है ।