बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी नेता थानसिंह डोली भूख हड़ताल पर बैठे
बाड़मेर के बालोतरा में आरएलपी के बैनर तले बजरी की दरें कम करने को लेकर चल रहे धरने में आज आरएलपी नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए।
बालोतरा में बजरी की दरें कम करने को लेकर लगभग पिछले 2 महीनों से लगातार धरना जारी है एवं इसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई लेकिन इसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थान सिंह डोली, शंकर मायला व अन्य कई नेता धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थान सिंह डोली ने आम जनता से सहयोग करने की अपील की एवं भूख हड़ताल को अनिश्चितकालीन समय के लिए जारी रखे जाने की भी सूचना दी।
वहीं भूख हड़ताल कर रहे शंकरलाल मायला ने कहा कि आरएलपी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में बालोतरा में बजरी की दरें कम करने को लेकर चल रहे धरने में सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आज आमरण अनशन शुरू किया गया।
वहीं धरना स्थल पर भूख हड़ताल के पहले दिन चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूख हड़ताल कर रहे नेताओं का मेडिकल चेकअप किया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के धरना स्थल पर मनोज बेनीवाल, पुखराज ,हरीश कस्बा , सगन पटेल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें बाड़मेर जिला परिषद् बैठक : उम्मेदाराम बेनीवाल ने बजरी दरों की मांग उठाई तो भड़के जिला प्रमुख व विधायक
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले पिछले 58 दिनों से राजस्थान की बालोतरा में धरना जारी है , धरने पर बैठे नेताओं की मांग है कि बजरी की दरों को कम किया जाना चाहिए , हालांकि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी बजरी की दरें कम करने के लिए धरना दिया था। लेकिन आरएलपी द्वारा बजरी की दरों को और कम करवाने के लिए धरना दिया जा रहा है।