आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा पहुंची बायतु, पाटोदी जनसभा ने भाजपा कांग्रेस को चौंकाया

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief Add a Comment

आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा पहुंची बायतु, पाटोदी जनसभा ने भाजपा कांग्रेस को चौंकाया

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा 4 अक्टूबर को बालोतरा जिला मुख्यालय से शुरू की गई यहां पर बालोतरा से पचपदरा होते हुए यात्रा पाटोदी पहुंची एवं पाटोदी में जनसभा को संबोधित किया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए बायतु विधानसभा में कमजोर माने जाने वाला पाटोदी क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता चौंक गए।

यहां पर हनुमान बेनीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बायतु में 2018 में कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा दिया है। हनुमान बेनीवाल ने पिछले दिनों बाड़मेर में हुए ओमप्रकाश एनकाउंटर मामले को पुलिस एवं स्थानीय नेता की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए फर्जी एनकाउंटर बताया।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मैंने स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ा होता तो हरीश चौधरी यहां से चुनाव नहीं जीतते, इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाड़मेर की सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा फिर आमने-सामने: कार्यक्रमों में एक दूसरे पर सीडी को लेकर बरसे

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी, राजूराम खोजा, भोम सिंह राठौड़, प्रिया सिंह मेघवाल, पचपदरा आरएलपी नेता थान सिंह डोली, उम्मेदाराम बेनीवाल सहित कई नेता मौजूद रहे।

Share This Article
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
Leave a comment