बायतु, गिड़ा, परेऊ, पाटोदी से जोधपुर की रोडवेज बस आज शुरू होगी
बाड़मेर से ग्रामीण क्षेत्र से जोधपुर जाने वाली रोडवेज बस का आज से संचालन शुरू होगा, भाजपा नेता बालाराम मूढ़ के प्रयासों से बायतु विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस की आवश्यकता को देखते हुए बस की मांग रखी।
भाजपा नेता बालाराम ने बताया कि बाड़मेर से बायतु विधानसभा क्षेत्र के भीमडा, बाटाडू, कानोड़, गिड़ा, परेऊ, पाटोदी होते हुए जोधपुर के लिए पहली रोडवेज बस चालू करवाई।
यह बस सुबह बाड़मेर से रवाना होते हुए वाया पचपदरा जोधपुर तक जाएगी, जिससे आमजन एवं ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।
रोडवेज बस में नियम अनुसार महिला एवं वरिष्ठजनों को भी किराए में छूट का फायदा मिलेगा।