RPSC मेंबर कर्नल केसरी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जातिवादी होने के लग रहे आरोप

News Bureau

RPSC मेंबर कर्नल केसरी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जातिवादी होने के लग रहे आरोप

आरपीएससी मेंबर कर्नल के पद से सेवानिवृत्त कर्नल केसरी सिंह की नियुक्ति के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर कर्नल केसरी सिंह के खिलाफ जातिवादी होने के आरोप लगाने के साथ साथ नियुक्ति रद्द की जाने की मांग उठ रही हैं।

राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कर्नल केसरी सिंह के विरुद्ध एक्शन लेने की मांग की हैं, वहीं जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी ने आरपीएससी मेंबर कर्नल केसरी सिंह का समर्थन किया है।

जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने भी आरपीएससी मेंबर कर्नल केसरी सिंह को जातिवादी बताते हुए नियुक्ति रद्द करने की मांग की है।

गुरुवार एवं शुक्रवार को देशभर में कर्नल केसरी सिंह को हटाओ, जातिवादी केसरी सिंह को हटाओ, आरपीएससी बचाओ केसरी हटाओ जैसे #के साथ तक ट्विटर पर ट्रेंड रहा।

यह भी पढ़ें RPSC के नए सदस्य कर्नल केसरी सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आनंदपाल की याद में पोस्ट वायरल, लोग उठा रहे सवाल

वही जानकारी के मुताबिक गुरुवार को केसरी सिंह राजस्थान लोक सेवा आयोग नहीं पहुंचे थे, 7 में से 6 सदस्य आयोग में रहे।

कर्नल केसरी सिंह ने डिलीट किया अकाउंट

आरपीएससी मेंबर में नियुक्ति होने के बाद कर्नल केसरी सिंह ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है, लेकिन कर्नल केसरी सिंह के कई ट्वीट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment