संजय राउत वर्तमान राज्यसभा सदस्य हैं एवं वे शिवसेना नामक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं एवं शिवसेना के प्रवक्ता भी हैं ।
संजय राऊत शिवसेना पार्टी के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा प्रकाशित अखबार सामना के कार्यकारी संपादक है।
शिवसेना के नेता संजय राउत का जन्म 15 नवंबर 1961 को महाराष्ट्र के अलीबाग में हुआ , संजय राउत के पिता का नाम राजाराम राउत है ।
संजय राउत से ईडी क्यों कर रही है पूछताछ ?
अगर केस की बात करें जिसमें संजय राउत को नोटिस दिया था, तो वो प्रवीन राउत और पात्रा चॉल जमीन केस है , इस केस की पुछताछ हेतु 20 और 25 जुलाई को संजय रावत को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन संजय राऊत ईडी के सामने पेश नहीं हुए , इससे पहले ईडी ने संजय राउत की पत्नी की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क की थी , इसके अलावा संजय रावत की पत्नी की संपत्ति को कुर्क करते समय प्रवीन राउत की भी नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. वहीं, पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी को 2022 की शुरुआत में पता चला था कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी के खाते से वर्षा को 55 लाख रुपये का भुगतान किया था । वही ईडी ने दावा किया है कि उस समय संजय राउत एवं इस मामले से जुड़े हुए लोगों के लिए होटल एवं विमानों का किराया दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर इस केस की बात करें तो पत्रा चॉल लैंड स्कैम 1,034 करोड़ रुपये का है।
पत्रा चॉल क्या है ?
पत्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में है और ये MHADA का प्लॉट है. इस मामले में आरोप लगाए जाते हैं कि प्रवीन की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने इस जमीन के कुछ हिस्से को प्राइवेट बिल्डरों को बेच दिया , एवं वहां रहने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस कंपनी को काम मिला था, उसे 3000 फ्लैट बनाने थे, जिसमें से 672 फ्लैट यहां के टेनेंट को देने थे. लेकिन काम नियमानुसार नहीं हुआ और प्लॉट के कई हिस्सों को दूसरे प्राइवेट बिल्डर्स को भेज दिया गया ।
एवं प्रवीन राउत इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
ईडी ने संजय रावत को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन संजय रावत तो नहीं पहुंचे इसके बाद 31 जुलाई को ईडी ने सुबह 7:00 बजे संजय रावत के घर दाखिला दिया , और ईडी ने संजय रावत व संजय राउत की पत्नी से पूछताछ शुरू की है।