नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 लोगों की मौत; इनमें ज्यादातर महाकुंभ के यात्री
प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:30 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई, इन लोगों की मौत की पुष्टि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ने की है।
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच यह हादसा हुआ। प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेन लेट हो गई, इसके कारण यहां पर भीड़ बढ़ती रही और भगदड़ मच गई।
शुरुआत में नाॅर्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने भगदड़ की बात से इनकार कर दिया और इसे सिर्फ अफवाह बताया।
लेकिन इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विके सक्सेना ने ट्वीट कर मौत पर संवेदना व्यक्त की तो 20 मिनट बाद LNJP ने 15 लोगों के मौत की पुष्टि की।
प्रयागराज में पहले हो चुकी है भगदड़
इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 लोगों की मौत हो गई थी ।
वहीं करीब 12 साल पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी और इस हादसे में 36 लोगों की जान गई थी।
रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की
रेलवे ने भगदड़ में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए एवं मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतकों की सटीक संख्या सार्वजनिक करने की मांग की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि हम मांग करते हैं कि मृतकों एवं घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए और लापता लोगों की पहचान सुनिश्चित करवाई जाए।