राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, जयपुर में छात्र नेताओं ने सीएम का विरोध किया
राजस्थान में इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं होगी, इसके बारे में देर रात उच्च शिक्षा विभाग ने बैठक में यह फैसला करते हुए सूचना जारी की।
वही छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी करने के बाद जयपुर में छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका एवं कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द अपने फैसले पर पुनर्विचार कर के छात्र संघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं करती है, तो राजस्थान में आंदोलन किया जाएगा एवं इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
वही वह शिक्षा विभाग की बैठक हुई एवं बैठक में कुलपतियों ने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की, यूनिवर्सिटी में चल रहे एडमिशन एवं रिजल्ट की प्रक्रिया का हवाला देते हुए छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने की राय दी।
विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने कहा कि छात्र संघ चुनावों में धनबल एवं बाहुबल का खुलकर दुरपयोग किया जाता है एवं लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का भी उल्लंघन किया जाता है।
वहीं सरकार द्वारा आदेश जारी करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी छात्र संगठन एवं निर्दलीय दावेदारों ने एक साथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें शराबी और पुलिस वालों का Video Viral , पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा शराबी के साथ मजाक
2005 में छात्रसंघ चुनाव पर लगी थी रोक
2005 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हंगामा होने के बाद हाईकोर्ट ने 2006 में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी एवं 2010 में इन्हें फिर से शुरू किया गया, इस बार फिर से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है एवं इस साल छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे।