स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक कैप्टन शहीद हो गए।
इस दौरान एक नागरिक भी घायल हुआ हैं, बताया जा रहा है कि आतंकी शिवगढ़ क्षेत्र के आसपास छिपे हुए हैं, और गोलीबारी के दौरान एक आतंकी के घायल होने की संभावना जताई गई हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में खून के धब्बे देखे गए है।
इससे पहले आतंकियों ने अनंतनाग में 10 अगस्त को सेना पर हमला किया था, इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए थे।
रक्षा मंत्री कर रहे हाई प्रोफाइल बैठक
हमले की जानकारी मिलने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं अजीत डोभाल हाई प्रोफाइल बैठक कर रहे हैं और जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह हॉकी के शानदार खिलाड़ी
आतंकी मुठभेड़ में शहीद होने वाले कैप्टन दीपक सिंह हॉकी के शानदार खिलाड़ी थे, कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल के जवान थे।