भारत जोड़ो यात्रा का चंदा कम देने पर की तोड़फोड़ , केरल का मामला

News Bureau
2 Min Read

कांग्रेस द्वारा भारत छोड़ो यात्रा का दूसरा चरण केरल से शुरू हुआ , लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने केरल के कोल्लम में एक सब्जी वाले की दुकान पर तोड़फोड़ की , सब्जी वाले दुकान के मालिक का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का एक गुट भारत छोड़ो यात्रा का चंदा लेने आया , उन्होंने ₹500 दिए तो कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने और उन्होंने ₹2000 मांगे एवं इस पर सब्जी वाले ने मना किया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसकी सब्जियां फेंक दी एवं उसके अन्य सामान में तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाया।

हालांकि इसके बाद केरल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधाकरण ने तीनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है एवं उन्होंने यह जानकारी ट्वीट शेयर करके दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा की वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और इस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस में स्वीकार्य नहीं है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर को केरल पहुंची थी एवं केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी , लेकिन इसी बीच सब्जी वाले के साथ तोड़फोड़ के मामले ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े कर दिए हैं । वहीं भाजपा के कई नेताओं ने ट्विटर पर जानकारी को शेयर करते हुए भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस की धन जुटाने की योजना बताया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के लुटेरे अब सब्जी वाले को लूटने लगे ।

दुकान मालिक को नुकसान पहुंचाने के बाद दुकान मालिक कांग्रेस के स्थानीय कार्यालय के आगे पहुंचा और हंगामा करने लगा इसके बाद पुलिस ने स्थानीय नेताओं एवं दुकान मालिक के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं।

कांग्रेस की यह यात्रा 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी , कांग्रेस की इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेता शामिल हैं। राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

Share This Article