जोधपुर में कच्छा-बनियान गिरोह के आने का अंदेशा, सर्दी के साथ बढ़ रही चोरी की घटनाएं
अब जोधपुर में भी कच्छा बनियान गैंग के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है, जोधपुर में सर्दी की बढ़ोतरी के साथ रात के समय मकान में चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है, अभी एक मामला सामने आया है इस घटना में चौपासनी 11सेक्टर के सामने चोर ने मकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया लेकिन लेकिन ताले नहीं टूटे तो मौके से भाग गया ।
ऐसी एक और घटना सामने आई है इसमें दो चोर चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ताला तोड़ने में सफल नहीं हुई तो मौके से भाग गए।
पिछले दिनों पाल बालाजी मंदिर के पास भी एक कॉलोनी में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए थे, अंदेशा है कि ये कच्छा-बनियान गैंग से जुड़े हुए हैं।
क्या हैं कच्छा-बनियान गिरोह
सन् 1990 में राजधानी के आसपास के क्षेत्र में संगठित रूप से लोग घरों पर हमला करते और धन लूट लेते, इस गैंग के लोग 5 से 10 लोगों के समूह में घूमते हैं और यह लोग अंडरवियर-बनियान या कुर्ता और लुंगी पहनते हैं।
दिन के समय ये भिखारी या आम मजदूर के रूप में छिप जाते हैं इस समय ये लूटने के लिए घरों की तलाश करते और यह लोग रात के समय इन घरों को लूटते।