मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो सकता है रोचक मुकाबला , अखिलेश के लिए परिवार से ही होगी चुनौती
समाजवादी पार्टी (Samajwadi party ) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो चुकी थी । लेकिन चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा कर दी है एवं 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा ।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी नहीं अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया। डिंपल यादव पूर्व में भी कन्नौज लोकसभा सदस्य रह चुकी है।
हालांकि भाजपा ने अभी तक लोकसभा उप चुनाव में उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं , लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव छोटी बहू अपर्णा यादव को भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है।
अपर्णा यादव ने इसी साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ज्वाइन की थी , अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है ।
यह भी पढ़ें कांग्रेस के सारे विधायक की फॉर्च्यूनर में आ जाएंगे , बोले कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से अपर्णा यादव ने मुलाकात करने के बाद जब फोटोस को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो राजनीतिक जानकार द्वारा कयास लगाया जाने लगा कि भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपर्णा यादव को प्रत्याशी बना सकती है ।
अगर बीजेपी अपर्णा यादव को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाती है तो अखिलेश यादव के लिए काफी मुश्किल होंगी। क्योंकि अखिलेश यादव को उनके परिवार से टक्कर मिलने वाली है।
मैनपुरी उपचुनाव के नामांकन शुरू हो चुके हैं एवं बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर देगी ।
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट रही है , एवं ऐसे में बीजेपी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को चुनाव मैदान में उतार कर नया कार्ड खेल सकती है ।